Glenn McGrath, the former pacer from Australia is arguably one of the best fast bowlers in the history of cricket. McGrath Picks Kagiso Rabada, Jasprit Bumrah and Pat Cummins. He also added that Neil Wagner, the Kiwi pacer is also the one that he likes a lot. Kagiso Rabada has been impressive in all three formats for South Africa. Pat Cummins is one of the leading bowlers in the current cricketing world in all the formats.
क्रिकेट इतिहास के महान गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने तीन पसंदीदा गेंदबाजों का खुलासा किया है. ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि मौजूदा समय में दुनिया में ऐसे तीन ही गेंदबाज हैं, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. ग्लेन मैक्ग्रा ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने पहले सभी कंगारू गेंदबाजों का नाम लिया. बाद में उन्होंने तीन गेंदबाजों को चुना जो मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में सबसे बेस्ट हैं.
#GlennMcgrath #TeamIndia #JaspritBumrah